प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार को बिहार और झारखंड (Bihar Jharkhad) दौरे पर पहुंचे. पीएम के इस दौरे को लेकर झारखंड सरकार (Jharkhand Government) ने उनके स्वागत के लिए अखबारों में विज्ञापन (Advertising) दिए थे. लेकिन बिहार में बीजेपी (BJP) के सहयोग से चल रही नीतीश सरकार (Nitish Government) ने ऐसा कोई विज्ञापन नहीं दिया. इससे प्रदेश के सियासी गलियारों में एक बार फिर से अटकलों का दौर शुरू हो गया है. माना जा रहा है कि बीजेपी और जेडीयू में सबकुछ ठीक ठाक नहीं है.
इसे भी पढ़ें : UP: एक बाइक पर 7 सवारी...पुलिस ने रोका तो हंसते हुए कहा- सर आइसक्रीम खाने जा रहे...Video Viral
हालांकि एक दिन पहले बिहार विधानसभा (Assembly) की ओर से विज्ञापन दिया गया था...लेकिन उसमें सिर्फ विधानसभा में होने वाले कार्यक्रम के लिए ही निमंत्रण था जबकि पटना आने का कोई जिक्र नहीं था. इसी बात पर बिहार के सियासी गलियारें में अफवाहों का बाजार गर्म हो गया. वहीं, अखबारों में विज्ञापन के सवाल पर जेडीयू ने इसे मानवीय भूल बताया. जेडीयू नेताओं का कहना है कि ऐसा जान बूझकर नहीं किया गया है.
इसे भी पढ़ें : Lalu Yadav के बेटे तेज प्रताप के ट्वीट से हलचल...पापा को चापलूसों की जरूरत नहीं, ऐसे पाखंडी होंगे बाहर
बता दें कि पीएम मोदी के झारखंड दौरे से पहले देवघर में भी पोस्टर वॉर (Poster war) शुरू हो गया था. यहां बीजेपी ने जो पोस्टर लगाया उसमें पीएम मोदी और देवघर के ज्योर्तिलिंग की तस्वीर थी. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के हरे रंग के पोस्टर में पीएम मोदी के साथ सीएम हेमंत सोरेन की भी तस्वीर थी.