ByPolls Results 2022: पश्चिम बंगाल में 'अपनों' से हारी बीजेपी, पार्टी को मिला सबसे बड़ा झटका

Updated : Apr 16, 2022 19:44
|
Editorji News Desk

4 राज्यों की एक लोकसभा और 4 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव (by election 2022) में BJP के हाथ खाली रह गए. BJP को सभी सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है. ये उपचुनाव पश्चिम बंगाल की एक लोकसभा और एक विधानसभा सीट और बिहार, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ की एक-एक विधानसभा सीट पर हुए थे. वैसे तो बीजेपी को सभी राज्यों में हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन पश्चिम बंगाल के चुनाव परिणाम पार्टी के लिए गहरा झटका लेकर आए हैं.

Latest Hindi News Live: 5 सीटों पर उपचुनाव में बीजेपी को झटका, बंगाल में TMC की जीत

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बीजेपी से TMC में गए उसके पुराने धुरंधरों ने ही पार्टी का सफाया कर दिया. यह पहली बार है जब TMC ने आसनसोल संसदीय (Asansol) सीट जीती है. यहां TMC उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) को कुल 6 लाख 56 हजार 358 वोट पड़े. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी अग्निमित्र पॉल को 3 लाख से ज्यादा वोटों से हराया है. इससे पहले 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में, बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) ने BJP के टिकट पर इस सीट से जीत हासिल की थी. वहीं बालीगंज विधानसभा के उपचुनाव में बाबुल सुप्रियो (TMC leader Babul Supriyo) ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (Marxist) की सायरा शाह हलीम (Saira Shah Halim) को 20 हजार से ज्यादा वोटों से पटखनी दी है. बीजेपी यहां तीसरे नंबर पर रही.

शत्रुघ्न सिन्हा || Shatrughan Sinha

शत्रुघ्न 2003 में वाजपेयी सरकार (Vajpayee government) में कैबिनेट मंत्री बनाए गए थे. 2009 में वह बीजेपी के टिकट पर संसदीय चुनाव जीते. 2014 में 16वीं लोकसभा के लिए वह फिर बीजेपी में चुने गए लेकिन 2019 में पार्टी से किनारा करके उन्होंने कांग्रेस जॉइन की. कांग्रेस से वह TMC में गए और वहां अब 2022 में सांसद बने. बीजेपी से अपनी राजनीति शुरू करने वाले शत्रुघ्न ने आज बीजेपी को ही हरा दिया.

2024 Parliamentry Elections: PK ने कांग्रेस को बता दिया सत्ता में वापसी का 'रोडमैप'

बाबुल सुप्रियो || Babul Supriyo

बाबुल सुप्रियो ने राजनीति की शुरुआत बीजेपी से ही की थी. 2014 में BJP की सदस्यता लेकर वह आसनसोल सीट से लोकसभा चुनाव लड़े थे. ये वो वक्त था जब बंगाल में बीजेपी मजबूत नहीं थी, लेकिन बाबुल ने 70 हजार वोटों से चुनाव जीत लिया. मोदी सरकार (Modi government) में उन्हें राज्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. बीजेपी से अपनी राजनीति शुरू करने वाले बाबुल सुप्रियो ने उपचुनाव में टीएमसी के टिकट पर जीत हासिल की है.

अब एक नजर डालते हैं दूसरे राज्यों में हुए उपचुनाव पर

बिहार उपचुनाव - Bochahan bypolls (Bihar)

मुजफ्फरपुर जिले की सुरक्षित बोचहां विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल ने जीत दर्ज की है. RJD उम्मीदवार अमर कुमार पासवान ने 36 हजार 653 वोटों से जीत अपनी नाम की. बीजेपी उम्मीदवार बेबी कुमारी 45 हजार 909 वोट लेकर दूसरे नंबर पर रहीं.

महाराष्ट्र उपचुनाव- Kolhapur North bypolls (Maharashtra)

पिछले साल दिसंबर में विधायक चंद्रकांत जाधव के निधन के बाद खाली हुई कोल्हापुर उत्तर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस ने पूर्व विधायक चंद्रकांत जाधव की पत्नी जयश्री जाधव को चुनाव में उतारा था. जयश्री जाधव ने बीजेपी उम्मीदवार सत्यजीत कदम को 19 हजार 307 वोटों से हराया है.

छत्तीसगढ़ उपचुनाव- Khairagarh bypolls (Chhattisgarh)

छत्तीसगढ़ की खैरागढ़ विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस ने जीत हासिल की है. कांग्रेस की प्रत्याशी यशोदा नीलांबर वर्मा ने कुल 87 हजार 879 वोट हासिल कर बीजेपी उम्मीवार कोमल जंघेल को 20 हजार 176 वोटों से मात दी है.

Babul SupriyaTMCShatrughan Sinhawest bengal by-electionWest Bengal By-poll

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?