Bypolls Result 2023: देश के 5 राज्यों में उपचुनाव के हैरान करने वाले नतीजे दिखाई दिए हैं. महाराष्ट्र में 2 सीट के लिए उपचुनाव हुआ था जबकि झारखंड, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक सीट के लिए उपचुनाव हुआ था.
पश्चिम बंगाल के सागरदिघी उपचुनाव (Sagardighi Bypoll) में कांग्रेस की जीत हुई है. कांग्रेस के बेरन बिस्वास ने टीएमसी के देबाशीष बनर्जी को हरा दिया है.
महाराष्ट्र में दो सीटों पर उपचुनाव हुआ था. चिंचवाड़ सीट (Chinchwad Bypolls) से बीजेपी की जीत हुई है जबकि कस्बापेठ सीट (Kasba Peth Bypoll) से कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. कस्बा पेठ पर 27 साल बाद बीजेपी की हार हुई है.
अरुणाचल प्रदेश में एक सीट पर उपचुनाव हुआ था. लुमला सीट (Lumla bypoll) पर बीजेपी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है.
झारखंड में रामगढ़ सीट (Ramgarh Bypoll) पर हुए उपचुनाव का नतीजा भी 2 मार्च को ही आया. आजसू पार्टी से सुनीता चौधरी ने जीत दर्ज की है.
तमिलनाडु में इरोड (ईस्ट) सीट पर हुए उपचुनाव (Erode (East) Bypolls) में कांग्रेस उम्मीदवार को जीत मिली है.
ये भी देखें- Election Result: रुझानों में बीजेपी को बढ़त, त्रिपुरा में बहुमत का आंकड़ा पार, मेघायल में फंसा पेंच