देश की एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में ( Bypolls on Parliament and Assembly constituency April 2022 ) बीजेपी को करारा झटका लगा है. उपचुनाव में पश्चिम बंगाल की आसनसोल संसदीय सीट ( Asansol Parliamentary Seats By Poll 2022 ) और बालीगंज विधानसभा सीट पर चुनाव ( Ballygunge Assembly bypolls 2022 ) हुए थे. वहीं, महाराष्ट्र में कोल्हापुर नॉर्थ, बिहार में बोचहां और छत्तीसगढ़ में खैरागढ़ सीट पर वोट डाले गए थे. इन सभी सीटों पर बीजेपी की हार हुई है. आसनसोल में जहां टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा की जीत हुई है वहीं बालीगंज विधानसभा सीट पर टीएमसी के बाबुल सुप्रियो जीते हैं.
बिहार में आरजेडी और छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में कांग्रेस के प्रत्याशियों को जीत मिली है. बता दें कि पश्चिम बंगाल की एक लोकसभा और एक विधानसभा सीट सहित छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और बिहार की एक-एक विधानसभा सीट पर 12 अप्रैल को वोटिंग हुई थी.
बिहार के बोचहां में आरजेडीके AMAR KUMAR PASWAN ने बीजेपी की बेबी कुमारी को हराया. वहीं, छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में कांग्रेस की यशोदा नीलांबर वर्मा ने बीजेपी की कोमल जंघेल को हराया. Kolhapur North में कांग्रेस की Jadhav Jayshri Chandrakant(Anna) ने बीजेपी के सत्यजीत कदम को हराया.
पश्चिम बंगाल की बालीगंज विधानसभा सीट पर टीएमसी के Babul Supriyo ने सीपीएम के Saira Shah Halim को हराया. पश्चिम बंगाल की ही Asansol संसदीय सीट पर टीएमसी के शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी की Agnimitra Paul को हराया.
पश्चिम बंगाल उपचुनाव में जीत के बाद मुख्यमंत्री और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने वोटरों का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने निर्णायक जनादेश देने के लिए जनता का आभार जताया.