CAA: बंगाल में नागरिकता संशोधन अधिनियम यानी सीएए पर गृहमंत्री शाह ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि 'हम बंगाल में सीएए लागू करके रहेंगे, ये देश का कानून है और हमें कोई नहीं रोक सकता"
उन्होने कहा कि बंगाल की जनता ने तय कर चुकी है कि अगली सरकार बीजेपी की बनाएंगे. ममता सरकार पर आरोप लगाते हुए गृहमंत्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल की जनता के लिए लाखों रुपए भेजते हैं, लेकिन तृणमूल कांग्रेस वाले ये पैसे गरीबों तक नहीं पहुंचने देते. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान सबसे ज्यादा हिंसा बंगाल में होती है. बंगाल में घुसपैठियों को नहीं रोका जा रहा. बंगाल आज बम धमाकों से गूंज रहा है