CAA Protest: 'जय श्री राम' के नारों के साथ...प्रदर्शन और बवाल की ये तस्वीरें राजधानी दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय की हैं. जहां, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए शरणार्थियों ने बैरिकेड तोड़ दिए, जोरदार हंगामा किया, पुलिस और सुरक्षाबलों से भी भिड़ गए.
PM दे रहे अधिकार, विपक्ष क्यों परेशान? - शरणार्थी
दरअसल, पड़ोसी देशों से भारत आए ये शरणार्थी कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और INDIA गठबंधन के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली में प्रदर्शन कर रही एक शरणार्थी ननकी ने कहा, 'हम अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ विरोध कर रहे हैं...वे हमारे अधिकार क्यों छीन रहे हैं? पीएम मोदी हमें अधिकार दे रहे हैं, इसे छीनने का अधिकार किसी को नहीं है.'
केजरीवाल ने उठाए थे सवाल
दिल्ली सीएम केजरीवाल ने सीएए पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि इस कानून के लागू होने के बाद 1947 से भी बड़ा माइग्रेशन होगा. उन्होंने कहा था, 'इस कानून के लागू होने से पाकिस्तान के लोग भारत आएंगे, ये कितना सुरक्षित होगा. चोरी, बलात्कार, डकैती और दंगे बढ़ेंगे. अगर आपके घर के पास पाकिस्तान, बांग्लादेश से लोग आकर झुग्गी बनाकर रहने लगें तो क्या आप पसंद करोगे?'
केजरीवाल ने आगे कहा था कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में लगभग 2.5 से तीन करोड़ अल्पसंख्यक रहते हैं. एक बार भारत अपने दरवाजे खोल देगा तो इन देशों से बड़े पैमाने पर लोग भारत आएंगे. क्या हम इन शरणार्थियों को रोजगार देंगे? ऐसा क्यों किया जा रहा है? कुछ लोगों का कहना है कि ये वोट बैंक की राजनीति का हिस्सा है.'
ये भी पढ़ें: Kejriwal: 'इन पाकिस्तानियों की इतनी हिम्मत, इन्हें तो जेल में होना चाहिए...' CAA पर प्रदर्शन से भड़के CM