चुनावी मौसम में गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने नागरिकता संसोधन विधेयक (Citizenship Amendment Bill) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई ये सपना देख रहा है कि CAA लागू नहीं होगा, तो वो भूल कर रहे हैं, क्योंकि इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हो सकता है. अमित शाह ने ये बातें टाइम्स नाउ नवभारत के एक कार्यक्रम के दौरान कही.
इसे भी पढ़ें: Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड पर बोले अमित शाह- नहीं बख्शे जाएंगे दोषी, मामले पर मेरी नजर
कार्यक्रम के दौरान शाह ने साफ किया कि CAA एक वास्तविकता है और इस देश का कानून है. लिहाजा जो लोगों ये सोच रहे हैं कि सरकार ने CAA को ठंडे बस्ते में डाल दिया है, वो गलत हैं. इसको लेकर किसी तरह के कंफ्यूजन में न रहें. इस कानून के लागू होने में हो रही देरी पर अमित शाह ने कहा कि हमें इसको लेकर अभी नियम बनाने हैं. चूंकि कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के चलते ये लागू नहीं पाया था, मगर अब कोरोना खत्म हो रहा है. ऐसे में अब इस पर काम होगा.
इसे भी पढ़ें: Tihar Jail: रसूखदार कैदियों को जेल में 'सेक्स' समेत मिलती थीं सभी सुविधाएं, पूर्व अधिकारी का दावा
हालांकि ये पहली बार नहीं है, जब अमित शाह ने CAA को लेकर इस तरह का बयान दिया है. इससे पहले भी वो कई मौकों पर इसका जिक्र कर चुके हैं. लेकिन चुनाव मौसम में उनके बयान से CAA को लेकर एक बार फिर से बहस शुरू हो सकती है.