CAG Audit Kejriwal Home: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriw) के सरकारी बंगले (CM Home) के रेनोवेशन (renovation) में खर्च हुए पैसे का कैग स्पेशल ऑडिट (CAG special audit) करेगा. उपराज्यपाल वीके सक्सेना की सिफारिश पर गृह मंत्रालय (home Ministry) ने CAG से स्पेशल ऑडिट कराने को कहा है. कैग अब बंगले के रेनोवेशन में कथित तौर पर गड़बड़ी की हर पहलू से जांच करेगा.
बता दें कि उपराज्यपाल सचिवालय ने 24 मई 2023 को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी घर की मरम्मत में हुए खर्च को लेकर गंभीर वित्तीय अनियमितता और नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर CAG द्वारा विशेष ऑडिट की सिफारिश की थी.
बता दें कि दिल्ली के सीएम आवास के रेनोवेशन पर खर्चे को लेकर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर कई आरोप लगाए थे. भाजपा और कांग्रेस ने आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास के नवीनीकरण में करोड़ों रुपये खर्च किए गए. भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि मुख्यमंत्री के बंगले के रेनोवेशन में कुल 45 करोड़ रुपये खर्च हुए. वहीं कांग्रेस ने कहा कि केजरीवाल के महल पर 45 करोड़ नहीं, बल्कि जनता का 171 करोड़ रुपये खर्च हुए.