कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) के जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय (Abhijit Gangopadhyay) 5 मार्च को अपने पद से इस्तीफा देकर राजनीति में कदम रख सकते हैं. अपने इस्तीफे का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि, 'अगर राजनीति में मौका मिलेगा तो मैं राजनीतिक क्षेत्र में जा सकते हूं.' गंगोपाध्याय ने कहा, 'मुझे सत्तारूढ़ दल (TMC) के नेताओं की तरफ से कई बार राजनीतिक मैदान में आने और लड़ने की चुनौती दी गई, इसलिए मैंने सोचा कि क्यों नहीं ?
TMC ने साधा निशाना
वहीं, गंगोपाध्याय के इस ऐलान पर TMC ने निशाना साधा है. TMC प्रवक्ता देबांगशु भट्टाचार्य ने कहा कि, 'हम लंबे समय से कह रहे हैं कि वो एक राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता हैं. हमें सही साबित करने के लिए हम आज उन्हें धन्यवाद देते हैं.'
कांग्रेस ने किया वेलकम
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने कहा कि, 'गंगोपाध्याय भ्रष्टाचार के खिलाफ एक योद्धा हैं. अगर वे कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं तो हम उनका गर्मजोशी से स्वागत करेंगे.
बता दें कि कलकत्ता हाई कोर्ट के जस्टिस के तौर पर शिक्षक भर्ती घोटाला समेत कई मामलों में फैसला सुनाकर गंगोपाध्याय ने सुर्खियां बटोरी थीं.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri स्टार Pawan Singh ने BJP को दिया झटका, बंगाल की Asansol सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने से किया इनकार