Congress protest in support of Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को मोदी सरनेम वाले मानहानि केस में दो साल की सजा सुनाई गई है. सूरत की सेशंस कोर्ट के इस फैसले पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा की उन्हें पता था कि ये होने वाला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को जमानत मिल गई है. खड़गे ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग पहले जज को बदलते गए, हमें अंदाज़ा लग रहा था लेकिन हम कानून में विश्वास रखने वाले लोग हैं. कानून के तहत ही हम लड़ेंगे:
वहीं राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. राजस्थान के जयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पार्टी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया, और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आज न्यायपालिका पर दबाव है...राहुल गांधी की जो टिप्पणी है, ऐसी राजनीतिक टिप्पणी चलती रहती हैं. ऐसी टिप्पणियां अटल जी ने, आडवाणी जी ने पता नहीं कितनी की होंगी. लेकिन पहले इस तरह से मामला दर्ज़ नहीं होता था. हमें विश्वास है कि आने वाले समय में सही फैसला होगा