पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ टिप्पणी मामले में भाजपा सांसद दिलीप घोष के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. भाजपा सांसद दिलीप घोष के खिलाफ पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर शहर में IPC की धारा 504 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि हाल ही में दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी जिसके बाद बीजेपी ने भी उन्हें 'कारण बताओं नोटिस' जारी किया था.
बीजेपी ने टिप्पणी के संबंध में दिलीप घोष को पत्र लिखकर कहा, "आपका वक्तव्य अशोभनीय एवम असंसदीय है जो भारतीय जनता पार्टी की परंपराओं के विपरीत , पार्टी ऐसे वक्तव्य की निंदा करती है...पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के निर्देशानुसार शीघ्र से शीघ्र इस संबंध में स्पष्टीकरण दें एवं उचित कार्यवाही करें."
बता दें कि लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही नेताओं के विवादित बयानों का सिलसिला शुरू हो गया है. पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसद दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी है. दिलीप घोष ने कहा कि ''दीदी जब गोवा जाती हैं तो खुद को गोवा की बेटी कहती हैं, जब त्रिपुरा जाती हैं तो कहती हैं त्रिपुरा की बेटी हैं, वे पहले अपने *** की पहचान करें.''
Kota Suicide: कोटा में NEET की तैयारी कर रही छात्रा ने की आत्महत्या...3 महीने में ये 8वां मामला