Cash For Query Case: कैश फॉर क्वेरी मामले में TMC सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक एथिक्स कमेटी ने महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की है. महुआ मोइत्रा की सांसद सदस्यता रद्द करने की सिफारिश पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला बड़ा फैसला ले सकते हैं.
गौरतलब है महुआ मोइत्रा मामले की जांच बीजेपी सांसद विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता वाली आचार समिति कर रही है. कमेटी की पिछली बैठक गुरुवार 2 नवंबर को हुई थी. जिसके बाद महुआ ने कमेटी पर 'वस्त्रहरण' करने जैसा आरोप लगाया था.
क्या है मामला
दरअसल हाल में बीजेपी संसद निशिकांत दूबे ने आरोप लगाया था कि संसद में सवाल करने के लिए मोइत्रा ने कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से पैसे लिए हैं. इस कारण ही मोइत्रा के ज्यादा सवाल अडानी ग्रुप से जुड़े हुए थे. बीजेपी संसद के इस दावे के बाद दर्शन हीरानंदानी ने यह बात स्वीकार करते हुए कहा कि हां, उन्होंने मोइत्रा को पैसे और महंगे गिफ्ट दिए हैं.