Cash for query row: प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने कैश-फॉर-क्वेरी मामले में टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज कर लिया है. आरोप है कि टीएमसी नेता ने FEMA नियमों का उल्लंघन किया है.
इससे पहले महुआ मोइत्रा को ईडी ने फेमा से जुड़े एक मामले में समन भेजकर 28 मार्च को पेश होने के लिए कहा था. इसपर मोइत्रा की तरफ से कहा गया था कि फिलहाल वो लोकसभा चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं.
लिहाजा पूछताछ के लिए वो उक्त दिन पर पेश नहीं हो पाएंगी. ईडी की तरफ से यह महुआ मोइत्रा को दिया गया तीसरा समन था. इससे पहले मोइत्रा ने ईडी को चिट्ठी लिखकर पेशी के लिए मोहलत मांगी थी.
हालांकि तीसरे समन के बाद भी वो ईडी के समक्ष पेश नहीं हुईं. इसके बाद मंगलवार को ईडी ने बड़ा एक्शन लेते हुए महुआ मोइत्रा पर एफआईआर दर्ज कर ली
दरअसल, महुआ मोइत्रा ने अपने निर्वाचन क्षेत्र कृष्णानगर में प्रचार करने की बात कही है. बता दें कि फेमा मामले में महुआ मोइत्रा को ED ने बुधवार को समन भेजा था. बिजनेसमेन दर्शन हीरानंदानी को भी ईडी ने गुरुवार को पेश होने के लिए बुलाया था.
दरअसल, पिछले साल BJP सांसद निशिकांत दुबे ने मोइत्रा पर महंगे गिफ्ट्स और पैसे लेने के बदले में कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के इशारे पर अडाणी ग्रुप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने के लिए लोकसभा में सवाल पूछने का आरोप लगाया था.
महुआ पर राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने का भी आरोप लगा था. इसके बाद यह मामला लोकसभा की एथिक्स कमेटी में भेज दिया गया था, जहां पर महुआ दोषी पाई गई थीं. इसके बाद महुआ को लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था.
केंद्रीय जांच एजेंसी CBI भी TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ प्रारंभिक जांच कर रही है. मामला कैश फॉर क्वेरी केस से ही जुड़ा है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, CBI ने लोकपाल के निर्देश के बाद जांच शुरू की है. एजेंसी इस जांच के आधार पर ही तय करेगी कि मोइत्रा के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज किया जाए या नहीं.
Mahua Moitra: TMC नेता महुआ मोइत्रा नहीं होंगी ED के सामने पेश, बताई ये वजह