Cash For Query Row: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे को कानूनी नोटिस भेजा है. दरअसल सांसद दुबे ने महुआ मोइत्रा पर संसद में सवाल पूछने के लिए बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से पैसे लेने का आरोप लगाते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर मोइत्रा के खिलाफ जांच करने और दोषी पाए जाने पर संसद से निलंबित करने का आग्रह किया था.
इस मुद्दे पर आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ पर लगे आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे चौंकाने वाला और शर्मनाक मामला करार दिया.
मंत्री ने कहा, संबंधित कंपनी (हीरानंदानी समूह) "डेटा स्थानीयकरण के लिए सक्रिय और आक्रामक रूप से पैरवी कर रही थी"। उन्होंने आगे कहा कि सदन में प्रश्न पूछते समय महुआ मोइत्रा द्वारा इस्तेमाल की गई "भाषा" बिल्कुल वैसी ही थी जैसी "कंपनी के प्रमुख" ने मंत्री से मुलाकात के दौरान इस्तेमाल की थी.
मंत्री ने यह भी कहा कि हालांकि उन्हें पूरे तथ्यों या पृष्ठभूमि की जानकारी नहीं है, लेकिन अगर यह सच है तो यह "भयानक और सवाल पूछने के अधिकार का दुरुपयोग" है.