Caste Census Rajasthan: बिहार की तर्ज पर राजस्थान में जातीय जनगणना कराया जाएगा. सीएम अशोक गहलोत ने इसका ऐलान किया है. राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाला है लेकिन चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले सीएम गहलोत ने अलग अलग समाजों को साधते हुए आठ और समाज कल्याण बोर्ड गठित कर दिए हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "जो बिहार सरकार ने किया है वे मॉडल हम अपना रहे हैं. सर्वे होगा, जनगणना भारत सरकार ही करा सकती है. ये परिवारों का सर्वे हो रहा है. आर्थिक स्थिति मालूम पड़ रही है. ये एक बहुत बड़ा निर्णय हुआ है. हमारी पार्टी की प्रतिबद्धता है कि हम इसे आगे बढ़ाएंगे"
उनका कहना है कि बिना मांगे लोगों को अधिकार मिलेंगे. ये सर्वे जल्द ही शुरू हो जाएगा. सीएम गहलोत के मुताबिक अगले महीने लागू भी होता है तो इसमें गलत क्या है? सुप्रीम कोर्ट का आदेश आ चुका है बिहार मामले में. हालांकि उन्होने साफ किया कि जनगणना केन्द्र सरकार ही करा सकती है. हम सर्वे कर आर्थिक आधार पर पिछड़ों की भी जानकारी ले सकते हैं.
कांग्रेस की कोर कमेटी की पीसीसी के वॉर रूम में लंबी बैठक शुक्रवार देर रात हुई थी. बैठक के बाद सीएम गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी ने जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी की बात कही है. इसको ध्यान में रखते हुए सर्वे का काम शुरू हो रहा है.