जेल में बंद AAP नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के खिलाफ अब CBI ने जासूसी मामले में भी एक केस दर्ज किया है. आरोप है कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने साल 2015 में एक फीडबैक यूनिट (Feedback unit) तैयार की थी जिसके जरिए कई लोगों की जासूसी की गई थी. मनीष के अलावा इस FIR में 5 अन्य लोगों के भी नाम हैं.
Nobel Peace Prize: नोबेल कमेटी के डिप्टी लीडर असल तोजे बोले- PM मोदी शांति पुरस्कार के प्रबल दावेदार
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित (Sandeep dixit), पूर्व मंत्री मंगत राम और किरण वालिया ने जासूसी कांड को लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना को एक पत्र लिखा था और इस मामले की जांच NIA से कराने की मांग की थी. आग्रह के बाद LG वीके सक्सेना ने CBI से जांच करवाए जाने की सिफारिश की जिस पर संज्ञान लेते हुए गृह मंत्रालय ने CBI जांच के आदेश दिए. इस पूरे मामले पर AAP ने सफाई देते हुए कहा कि फीडबैक यूनिट का गठन किया तो गया था लेकिन भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए.