लैंड फॉर जॉब स्कैम (Land For Job Scam) मामले में CBI ने बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव (Lalu yadav) से मंगलवार को पूछताछ की. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक CBI ने इस दौरान कुछ डॉक्यूमेंट्स (Documents) को लेकर लालू यादव से बेटी मीसा भारती के आवास पर पूछताछ की जिसकी वीडियोग्राफी (Videography) भी की गई.
बता दें कि इस मामले में सीबीआई आपराधिक षडयंत्र और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत लालू और राबड़ी यादव समेत 14 अन्यों के खिलाफ पहले ही एक आरोपपत्र दाखिल किया है. इस बाबत सभी आरोपियों को 15 मार्च को कोर्ट में पेश होने के लिए समन भेजा गया है. मालूम हो कि इससे पहले इस मामले में सीबीआई ने सोमवार को लालू की पत्नी और पूर्व सीएम राबड़ी देवी से भी पूछताछ की थी.