ममता बनर्जी के भतीजे और TMC के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी से शनिवार को CBI ने करीब साढ़े 8 घंटे तक पूछताछ की. सीबीआई कार्यालय से बाहर आने के बाद अभिषेक बनर्जी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 'अगर मेरे खिलाफ कोई गवाह या सबूत है तो वो मुझे गिरफ्तार कर सकते हैं. इतना ही नहीं मैं फांसी पर भी चढ़ने के लिए तैयार हूं.
ये भी पढ़े: CM सिद्धारमैया ने पूरा किया वादा, गृह लक्ष्मी समेत इन योजनाओं को लागू करने का दिया आदेश
अभिषेक बनर्जी ने आगे कहा कि मैं कभी सुनवाई से भागा नहीं. उन्होंने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि "मैं दिल्ली का पालतू कुत्ता नहीं बनूंगा. वे हमपर दबाव नहीं बना पाएंगे." सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि वो 'लड़ाई को जारी रखेंगे और जीतें