देश की राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार की शराब नीति को लेकर विवाद थमता नहीं दिख रहा है. उधर CBI मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) से पूछताछ कर रही है. तो आप नेताओं और कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन जारी है. इस बीच प्रदर्शन कर रहे AAP के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. प्रदर्शन के दौरान आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि कुर्ता फाड़ दिया और एक सांसद के साथ जुल्म हो रहा है. आज मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने की साजिश का जवाब जनता अपने वोट से देगी. संजय सिंह ने कहा कि गुजरात चुनाव की वजह से सिसोदिया को फर्जी केस में फंसाया जा रहा है.
''ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे"
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी सिसोदिया से CBI की पूछताछ को लेकर बीजेपी सरकार को घेरा. गुजरात दौरे पर पहुंचे केजरीवाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि "मनीष सिसोदिया को गुजरात आना था लेकिन इन लोगों ने (BJP) सिसोदिया को गिरफ़्तार कर लिया. वो नहीं चाहते कि मनीष सिसोदिया गुजरात में जाकर चुनाव का प्रचार करें. एक महीने तक ये लोग उन्हें गिरफ्तार करेंगे." लेकिन "जैसे ही 8 तारीख को नतीजे आएंगे, गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी, जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे."
इसे भी देखें: Congress President Election: 22 साल पहले कैसे हुआ था कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव, जानिए सिर्फ 1 मिनट में
केजरीवाल ने सिसोदिया को बताया 'अवतार'
सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इससे पहले मनीष सिसोदिया को एक वीर अवतार में दिखाते हुए एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वो किसी योद्धा की तरह “दिल्ली एजुकेशन मॉडल” नाम की एक ढाल पकड़े हुए हैं, जबकि और एक छात्रा की पढ़ाई में मदद करते हुए नजर आ रहे हैं और उनपर ईडी और सीबीआई नाम के तीरों की बारिश हो रही है.
मुझे फर्जी केस में गिरफ्तार करने की तैयारी-सिसोदिया
वहीं CBI दफ्तर में पेश होने से पहले डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट किया और कहा ''मेरे ख़िलाफ़ पूरी तरह से फ़र्ज़ी केस बनाकर इनकी तैयारी मुझे गिरफ़्तार करने की है. मुझे आने वाले दिनों में चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाना था. ये लोग गुजरात बुरी तरह से हार रहे हैं. इनका मक़सद मुझे गुजरात चुनाव प्रचार में जाने से रोकना है.''
बीजेपी का पलटवार
बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के आरोपों पर पलटवार किया है. बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि आज सुबह से AAP की नौटंकी सब देख रहे हैं, AAP और कांग्रेस की नौटंकी का तरीका एक ही है. थोड़े दिनों पहले राहुल गांधी की पार्टी ने ऐसी नौटंकी की थी और आज AAP कर रही है.
यहां भी क्लिक करें: Andheri bypoll: निर्विरोध चुना जाएगा उद्धव का उम्मीदवार, BJP ने भी किया रुतुजा लटके का समर्थन