CBI ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के घर छापा मारा है और वो दिल्ली की शराब नीति में अनियमितता के मामले में कार्रवाई कर रही है. इसी बीच अमेरिकी अखबार में छपी एक खबर को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी (AAP) में वार-पलटवार शुरू हो गया है. दरअसल अमेरिका के प्रमुख अखबार 'न्यूयार्क टाइम्स' में मनीष सिसोदिया के काम की तारीफ करते हुए खबर छपी है, जिस को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने BJP पर तंज कसा है.
अमेरिकी अखबार में सिसोदिया की तारीफ
केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा- जिस दिन अमेरिका के सबसे बड़े अख़बार NYT के फ़्रंट पेज पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ़ और मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी, उसी दिन मनीष के घर केंद्र ने CBI भेजी. CBI का स्वागत है। पूरा cooperate करेंगे। पहले भी कई जाँच/रेड हुईं। कुछ नहीं निकला। अब भी कुछ नहीं निकलेगा.
इसे भी पढ़े: Manish Sisodia CBI Raid : सिसोदिया पर क्या हैं आरोप ? जानिए कैसे तैयार हुए CBI छापे की पटकथा?
बीजेपी का AAP पर पलटवार
केजरीवाल के इसी दावे पर बीजेपी ने पलटवार किया है. आम आदमी पार्टी से नाता तोड़कर बीजेपी में शामिल हुए कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने अमेरिकी अखबार में AAP सरकार की खबर को पेड न्यूज (
paid news) बताते हुए ट्वीट किया और लिखा- एक है आज का न्यू यॉर्क टाइम्स (new York Times) और एक है (Khaleej Times) ख़लीज टाइम्स : दोनो में एक ही दिन , एक जैसी खबर , एक ही जैसी फ़ोटो ये पेड न्यूज़ है , पैसे देकर छपवाए गए लेख केजरीवाल की चोरी और झूठ दोनो पकड़े गए.
न्यूयॉर्क टाइम्स ने खबर को बताया निष्पक्ष
वहीं मामले पर न्यूयॉर्क टाइम्स ने भी इस मामले में अपना बयान जारी कर दिया है. NYT ने कहा कि हमने शिक्षा पर सालों से रिपोर्टिंग की है और हमारी AAP सरकार को लेकर छापी गई रिपोर्ट निष्पक्ष है. हमारे लिए पत्रकारिता स्वतंत्र है.