CBI ने TMC नेता महुआ मोइत्रा के कोलकाता स्थित घर पर शनिवार को छापा मारा. रिपोर्ट्स के मुताबिक महुआ मोइत्रा के अन्य ठिकानों पर भी CBI ने छापे मारे. खबर है कि कोलकाता के अलीपुर समेत अन्य ठिकानों पर ये रेड की गई. इससे पहले गुरुवार को 'कैश फॉर क्वेरी' मामले में CBI ने तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ FIR दर्ज की थी. बता दें कि 'कैश फॉर क्वेरी' केस में ही 8 दिसंबर 2023 महुआ मोइत्रा की सांसदी गई थी.
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोप लगाए थे. अहम ये है कि निशिकांत दुबे के आरोपों पर ही लोकपाल द्वारा CBI को जांच के निर्देश जारी किए गए थे. लोकपाल ने 'कैश फॉर क्वेरी' केस में CBI को जांच के आदेश दिए थे और कहा था कि छह महीने में इस केस की रिपोर्ट फाइल की जाए. लोकपाल ने ये भी कहा था कि हर महीने स्टेटर रिपोर्ट सौंपी जाए.
दरअसल, इससे पहले शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी ED ने गिरफ्तार किया था. दिल्ली शराब नीति मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ED मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची थी.
Sunita Kejriwal ने पढ़ा CM का संदेश, बोलीं- 'जल्द आएंगे बाहर, मंदिर जाकर मांगें आशीर्वाद'