Bihar CBI Raids: बिहार में RJD विधायक किरण देवी के ठिकानों पर नौकरी घोटाले में सीबीआई का छापा मारा है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली, नोएडा, पटना समेत 9 ठिकानों पर सीबीआई छापेमारी कर रही है. छापेमारी की कार्रवाई भोजपुर के अंगियांव स्थित आवास पर भी चल रही है. वहीं दिल्ली में आरजेडी के राज्यसभा सांसद प्रेम चंद गुप्ता के घर भी सीबीआई के टीम पहुंची है. CBI ये छापेमारी नौकरी के बदले जमीन देने का मामले में कर रही हैं.
बता दें कि विधायक किरण देवी के पति अरुण यादव बड़े बालू कारोबारी हैं और वो भी विधायक रह चुके हैं. विधायक किरण देवी लालू प्रसाद के करीबी हैं. अरुण यादव भोजपुर के बड़े बालू कारोबारी भी हैं. आरा से लेकर पटना तक उनका कारोबार फैला है. अरुण यादव के जेल में रहने के कारण पिछले चुनाव में संदेश विधानसभा क्षेत्र से उनकी पत्नी किरण देवी को राजद ने टिकट दिया था.
यहां भी क्लिक करें: बढ़ सकती है Dhirendra Shastri की मुश्किलें, Bihar Police कर सकती है बाबा के खिलाफ कार्रवाई