Mohalla Clinic: दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक और प्रयोगशालाओं में कथित घोटालों की जांच सीबीआई करेगी. गृहमंत्रालय ने एलजी की सिफारिश को देखते हुए ये आदेश दिया है.
आदेश में गृहमंत्रालय ने मोहल्ला क्लिनिक में रेडियोलॉजी और पैथोलॉजी टेस्ट में गड़बड़ी की भी जांच करने को कहा है. ये मामला दिल्ली सरकार के अस्पतालों में घटिया दवाओं की कथित सप्लाई होने के आरोप के बाद सामने आया है.
बताया जा रहा है कि कुछ दवाइयां लैब टेस्ट जांच में तय मानकों के मुताबिक नहीं थी. इस मुद्दे पर दिल्ली सरकार और एलजी सक्सेना के बीच तनातनी उजागर हो चुकी है. दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने साफ किया है कि दिल्ली सरकार ने मोहल्ला क्लीनिकों के कई डॉक्टरों और कर्मचारियों को गलत काम करने के आरोप में पैनल से हटा दिया था. मंत्री ने इस मुद्दे पर राज्य के स्वास्थ्य सचिव को हटाने की मांग की.