Chandrashekhar Azad News: लोकसभा चुनाव से पहले भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को केंद्र सरकार ने Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी है. अब चंद्रशेखर आजाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों की सुरक्षा में रहेंगे. आपको बता दें कि ये सुरक्षा कवर केवल उत्तर प्रदेश के लिए ही है.
देवबंद में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर साल 2023 में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जानलेवा हमला हुआ था. इस हमले के बाद उनके समर्थकों में काफी गुस्सा था. जिसको बाद चंद्रशेखर आजाद ने कई बार सुरक्षा के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र भी लिखा था. जिसके मद्देनजर अब लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार ने चंद्रशेखर आजाद को Y प्लस सुरक्षा दे दी है.
बता दें कि Y प्लस श्रेणी के सुरक्षा कवर में कुछ कमांडो के साथ साथ 8 से 11 जवान भी शामिल होते हैं. आपको बता दें कि चंद्रशेखर आजाद नगीना लोकसभा क्षेत्र में काफी एक्टिव हैं और इस सीट पर चुनाव जीतने के लिए वो जमीनी स्तर पर मेहनत भी कर रहे हैं.
ये भी देखें: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद आजम खान की जान को खतरा!