पीएम मोदी पर बनी BBC की डॉक्यूमेंट्री (BBC Documentary on PM Modi) पर केंद्र सरकार ने एक्शन लिया है. सूत्रों के मुताबिक बीबीसी की पीएम मोदी पर बनी डॉक्यूमेंट्री सीरीज के वीडियो को YouTube पर ब्लॉक कर दिया गया है.
इतना ही नहीं ट्विटर लिंक को भी ब्लॉक (BBC Documentary Blocks) कर दिया गया है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कई YouTube और Twitter वीडियो को ब्लॉक करने के निर्देश जारी किए हैं. सूत्रों के मुताबिक यूट्यूब और ट्विटर दोनों ने निर्देशों का पालन किया है.
यहां भी क्लिक करें: PM Modi की सभा में फर्जी जवान!, पुलिस कर रही शख्स से पूछताछ