Jharkhand New CM: झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता चंपई सोरेन (Champai Soren) ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राजभवन के दरबाल हॉल में सोरेन को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. चंपई सोरेन को अपनी सरकार का बहुमत साबित करने के लिए 10 दिन का समय दिया गया है. 67 साल के आदिवासी नेता चंपई सोरेन राज्य के 12वें मुख्यमंत्री बने हैं.
बता दें कि बुधवार को हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया था.
झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा में गठबंधन के पास 47 विधायक हैं. इनमें झामुमो के 29, कांग्रेस के 17 और आरजेडी के 1 सदस्य शामिल हैं. बीजेपी के 26 और आजसू पार्टी के तीन विधायक हैं. इसके अलावा दो सदस्य निर्दलीय हैं और एनसीपी व भाकपा (माले) के एक-एक विधायक हैं.