Chandrababu Naidu: आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू को राहत मिलती नहीं दिख रही है. रविवार को विजयवाड़ा ACB कोर्ट ने कथित कौशल विकास निगम घोटाला मामले में टीडीपी प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू की रिमांड बढ़ा दी है. कोर्ट ने उनकी रिमांड 5 अक्टूबर तक बढ़ाई है. इससे पहले एसीबी कोर्ट ने 22 सितंबर को दो दिनों की रिमांड बढ़ाई थी.
बता दें कि चंद्रबाबू नायडू अभी राजामहेंद्रवरम केंद्रीय जेल में बंद हैं. उन्हें कौशल विकास निगम के 300 करोड़ रुपये का दुरुपयोग करने के आरोप में नौ सितंबर को गिरफ्तार किया गया था. उन पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 420 (धोखाधड़ी), 465 (जालसाजी), 120-बी (आपराधिक साजिश रचने) और पीएमएलए के तहत आरोप में आपराधिक मामले दर्ज हैं.
दरअसल जब नायडू आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, तो सरकार ने राज्य में उत्कृष्टता केंद्रों (सीओई) के समूहों की स्थापना के लिए एक योजना चलाई थी, जो 3300 करोड़ की थी. आरोपों के मुताबिक उनके द्वारा इस योजना में 300 करोड़ की धोखाधड़ी की गई। राज्य पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.