बुधवार से आंध्र प्रदेश में नायडू युग की शुरुआत हुई क्योंकि एन. चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. सीएम पद की शपथ लेने के बाद एन. चंद्रबाबू नायडू, पीएम मोदी से गले मिले और उनकी आंखें नम हो गईं. एन. चंद्रबाबू नायडू के साथ 24 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली.
पवन कल्याण को राज्य का डिप्टी सीएम नियुक्त किया गया है. विजयवाड़ा में आयोजित हुए शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा समेत कई राजनीतिक दिग्गज और VIP चेहरे मौजूद रहे.
First Parliament Session: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से होगा शुरू, किए जाएंगे ये काम...