'अपना खून दे देंगे लेकिन PM पर आंच नहीं आने देंगे' बीजेपी के आरोप पर CM चन्नी का जवाब

Updated : Jan 05, 2022 19:42
|
Editorji News Desk

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh channi) ने पीएम मोदी (PM Modi) की हुई सुरक्षा में बड़ी चूक मामले में अपनी सफाई दी है. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि मुझे खेद है कि पीएम मोदी को आज फिरोजपुर जिले के दौरे के दौरान वापस लौटना पड़ा. हम अपने पीएम का सम्मान करते हैं.

मंगलवार रात तक उन्होंने खुद अपनी सुरक्षा के सारे इंतजाम का मुआयना किया था. उनकी माने तो पीएम को हेलीकॉप्टर से आना था, लेकिन अंतिम समय में उनका रूट बदल दिया गया और वे सड़क से आए.

बता दें, पंजाब दौरे पर बुधवार को आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के बाद राजनीति गरमा गई है.

और पढ़ें- मैं जिंदा लौट पाया, अपने CM को थैंक्स कहना... बठिंडा एयरपोर्ट पर बोले पीएम मोदी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि भारत के इतिहास में आज पंजाब की पुण्य भूमि पर कांग्रेस के खूनी इरादे नाकाम रहे. जो लोग कांग्रेस में प्रधानमंत्री जी से घृणा करते हैं, वो आज उनकी सुरक्षा को नाकाम करने के लिए प्रयासरत थे.

वहीं, राज्यसभा सांसद और बीजेपी के प्रवक्ता डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आज एक ऐसी घटना हुई, जो भारत के इतिहास में अभूतपूर्व है. आतंकवाद के दौर में और आतंकवाद से प्रभावित क्षेत्रों में भी इस प्रकार की सुरक्षा की चूक नहीं हुई, जैसी आज प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा के साथ हुई.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया है कि पीएम मोदी का काफिला बठिंडा में एक फ्लाईओवर पर 15-20 मिनट तक फंसा रहा. लेकिन सीएम चन्नी ने फोन पर पीएम से बात करने तक से इंकार कर दिया. वहीं पंजाब सरकार ने बीजेपी के सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.

सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री डॉ. राजकुमार वेरका ने कहा कि फ्लॉप रैली के कारण यह आरोप लगाए जा रहे हैं. उन्हें पहले ही पता चल गया था कि रैली में लोग नहीं आए हैं. इसलिए वापस चले गए. सुरक्षा में किसी तरह की चूक नहीं हुई है.

Charanjit Singh ChanniPM ModiFerozepur rally

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?