दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने महिला पहलवानों द्वारा दायर यौन उत्पीड़न मामले में बीजेपी सांसद और पूर्व डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप तय किए.कोर्ट ने पांच महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
सिंह पर महिला का अपमान करने का भी आरोप लगाया गया. एसीएमएम प्रियंका राजपूत ने आदेश पारित किया.साथ ही प्रियंका राजपूत ने सिंह दो पहलवानों को आपराधिक धमकी देने का भी आरोप लगाया.आईपीसी की धारा 354, 354D के तहत आरोप तय किए गए हैं.आईपीसी की धारा (506) 1 के तहत भी आरोप लगया गया है.