दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने राजधानी में रहने वाले तमाम पूर्वांचलियों को बड़ा तोहफा दिया है. देश की राजधानी दिल्ली में अब सरकार के खर्चे पर 1100 जगहों पर छठ पूजा (Chhath Puja 2022) के इंतजाम किए गए हैं, जिसको लेकर तैयारियां की जा रही है.
सरकारी खर्चे पर 1100 घाट किए जाएंगे तैयार-केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने खुद इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि- ''सरकार ने इस बार छठ पूजा के लिए 25 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जिसके तहत 1100 घाटों पर छठ पूजा की तैयारियां की जा रही हैं. सीएम केजरीवाल ने बताया कि उनकी सरकार इन सभी घाटों पर शौचालय, एम्बुलेंस, प्राथमिक उपचार और बिजली उपलब्ध कराएगी. साथ ही त्यौहार को सुरक्षित तरीके से मनाया जा सके, इसके लिए विभिन्न स्थानों पर CCTV फुटेज लगाए जाएंगे.''
इसे भी पढ़ें: Opinion Poll: हिमाचल में टूटेगा 37 साल का रिकॉर्ड! जनता ने बताया अपना मूड?
केजरीवाल की लोगों से अपील
इस दौरान सीएम केजरीवाल ने लोगों ने खास अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी (Corona virus) की तीव्रता कम जरूर हुई है, लेकिन महामारी अभी बरकरार है, इसलिए कोविड अनुकूल (Corona Guidlines) व्यवहार करें. भले ही सरकार ने मास्क ना पहनने पर जुर्माना हटा लिया है, लेकिन त्योहार पर लापरवाही ना बरतें.
यहां भी क्लिक करें: Gyanvapi case: ज्ञानवापी मामले पर कोर्ट का बड़ा फैसला, शिवलिंग की कार्बन डेटिंग की मांग खारिज