गणतंत्र दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने प्रदेश की जनता के लिए कई बड़ी सौगातें दीं, जो आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश सरकार के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती हैं.
सीएम भूपेश बघेल ने अगले वित्त वर्ष से बेरोजगार युवाओं को हर महीने (Bhupesh Baghel has announced to give unemployment allowance) भत्ता देने का ऐलान किया. वहीं राज्य में राशन कार्डधारियों को एक वर्ष तक निःशुल्क चावल मिलेगा साथ ही हर साल रामायण महोत्सव कराने का ऐलान किया. सीएम भूपेश बघेल की ये सौगातें सीधे इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर देखा जा रहा है.
यहां भी क्लिक करें: Nitish Kumar के खिलाफ RJD नेताओं की बयानबाजी से तेजस्वी यादव हैं नाराज, पार्टी नेताओं को दी नसीहत