छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने बुधवार को साल 2022 -23 का आम बजट पेश (Budget of Chhattisgarh) किया. लेकिन बजट से ज़्यादा बघेल के हाथ में मौजूद एक ब्रीफकेस (Briefcase) की चर्चा हो रही है. जिसे लेकर बघेल ने बजट पेश किया. आख़िर इस ब्रीफकेस में ऐसा क्या है कि लोग बजट से ज़्यादा इसी की चर्चा कर रहे हैं.
EVM Tampering Allegations: कैसे बनती है EVM? क्या इसे हैक करना मुमकिन है?
दरअसल यह ब्रीफकेस गाय के गोबर (briefcase of cow dung) से बना हुआ है. जिसमें संस्कृत में लिखा है ‘गोमय वसते लक्ष्मी’. जिसका अर्थ है गोबर में लक्ष्मी का वास होता है. देश में ऐसा पहली बार हुआ कि जब कोई मुख्यमंत्री बजट पेश करने के लिए गोबर से बना ब्रीफकेस लेकर सदन में पहुंचा. भारत में बजट प्रति लाने के लिए चमड़े या फिर जूट से बने ब्रीफकेस की परम्परा रही है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में गोबर को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है.