Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा चुनावी दांव चलते हुए किसानों की कर्ज माफी का ऐलान किया है. भूपेश बघेल ने एक्स पर लिखा, कांग्रेस सरकार आते ही पूर्व की तरह इस बार भी हम किसानों की कर्ज माफी करेंगे. कांग्रेस नेता ने कहा कि अभी तक उन्होंने 4 घोषणा कर दी हैं. बघेल ने जातिगत जनगणना कराने और 17.5 लाख परिवारों को आवास देने का भी दावा किया.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में विधानसभा के चुनाव होने हैं. 3 दिसंबर को इसके नतीजे जारी किए जाएंगे. राज्य में अभी भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार हैं.
Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक का खुला ऑफर, बोले 'बीजेपी टिकट दे तो....'