CG Congress AI Election War Room: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh election 2023) के लिए कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जार कर दी है. कांग्रेस की पहली लिस्ट में 30 उम्मीदवारों को जगह दी गई है. वहीं, इस बीच चुनावी कैंपेन के लिए कांग्रेस का हाईटेक डिजिटल वॉर रूप एक्टिव हो गया है. पार्टी सोशल मीडिया वॉर यहीं से लड़ेगी.
AICC के सोशल मीडिया और डिजिटल कम्युनिकेशन के राष्ट्रीय समन्वयक, आयुष पांडे ने बताया- 'यह चुनाव की तैयारी के लिए एक वॉर रूम है. इसे कई कार्यक्षेत्रों में बांटा गया है. एक जमीनी अभियान प्रबंधन इकाई है... एक राजनीतिक विश्लेषण इकाई भी है.' यह सोशल मीडिया प्रबंधन इकाई है. सारा डिजिटल युद्ध यहीं से लड़ा जाता है. सारा डिजिटल नैरेटिव यहीं से सेट किया जा रहा है. सभी प्रकाशन और विज्ञापन यहीं से जारी किए जाते हैं... यहां एक कॉल सेंटर भी है जो सुबह 9 बजे से सुबह 9 बजे तक काम करता है. चुनाव नजदीक आने पर यह 24 घंटे काम करेगा...'
यहां भी क्लिक करें: Chhattisgarh Congress List: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की पहली लिस्ट में 30 नाम, पाटन से लड़ेंगे सीएम बघेल
AI का सहारा ले रही कांग्रेस
इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का इस्तेमाल करके सभी वोटर्स और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीच पर्सनल कनेक्ट बना रही है. इस टेक्नोलॉजी की मदद से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक ही समय में, व्यक्तिगत रूप से लाखों वोटर्स से जुड़ पाएंगे.
दो चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव
बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं, पहले चरण के लिए वोटिंग 7 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को कराया जाएगा. दोनों चरणों के मतदान का रिजल्ट 3 दिसंबर को घोषित किया जाएगा.