Chhattisgarh Congress List: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने 30 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने सीएम भूपेश बघेल को पाटन से मैदान में उतारा है जबकि डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव को अंबिकापुर से टिकट दिया गया है. पहली लिस्ट में 11 मंत्री औऱ विधानसभा अध्यक्ष के नाम शामिल हैं.
कांग्रेस ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है. इसके मुताबिक कोरबा से पार्टी जय सिंह अग्रवाल, कवर्धा से मोहम्मद अकबर और खैरागढ़ से यशोदा वर्मा को टिकट दिया गया है. यशोदा वर्मा ने उपचुनाव में जीत हासिल की थी. दरअसल विधायक देवव्रत सिंह जोगी जो कांग्रेस के विधायक थे उनका निधन हो गया था जिससे यहां उपचुनाव हुआ था.
इसके अलावा कांग्रेस ने कांकेर से शंकर ध्रुव, नारायणपुर सीट से चंदन कश्यप, दंतेवाड़ा से के छविंद्र महेंद्र कर्मा और बस्तर से लखेश्वर बघेल को उम्मीदवार बनाया गया है. छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कहा, "मैं कांग्रेस हाईकमान का बेहद आभारी हूं...हमने पांच साल पहले जो काम शुरू किया था उसे जारी रखने की कोशिश करेंगे...नई चीजें करनी होंगी और इन सभी लक्ष्यों को हासिल करने के लिए हम अवसर मांगेंगे”
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में 7 और 17 नवंबर को वोटिंग होगी. और 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे.