Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट पितृ पक्ष के बाद जारी करेगी. वहीं बीजेपी पर हमला करते हुए टीएस सिंह देव ने कहा कि बीजेपी के पास सिर्फ एक महिला विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के पास करीब 11 महिला विधायक हैं. हम कोशिश करेंगे कि 11 लोकसभा सीटों में हम महिलाओं को जगह दें.
इजराइल पर हमास के हमले को लेकर CWC के संकल्प पर भाजपा द्वारा सवाल उठाए जाने को लेकर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कहा, "कांग्रेस पार्टी का बयान सामने आ चुका है, इस मुद्दे पर मेरी निजी राय है कि जिस अवस्था में महिलाओं के साथ बर्बर व्यवहार होते हुए दिखाया गया उसका समर्थन कभी नहीं हो सकता. इस युद्ध में जिस तरह हमास ने आगे बढ़कर हमले किए और बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों की हत्या की उसकी जितनी निंदा की जाए कम है."
बता दें कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी लगातार अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है, लेकिन कांग्रेस ने अभी तक प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को वोटिंग होगी. 3 दिसंबर को इसके नतीजे आएंगे.