Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दावा किया कि भाजपा ने अभी तक एक भी घोषणा नहीं की है. किसानों से एक भी वादा नहीं किया. हमने सरकार में रहते हुए भी 4 घोषणाएं की हैं. राहुल गांधी ने कहा है कि जातीय जनगणना होगी और 17.5 लाख परिवारों को आवास योजना का लाभ देंगे.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पिछले कार्यकाल में हमने किसानों के कर्ज़ माफ किए थे इस बार भी जब जनता हमें आशीर्वाद देगी तब फिर से हम किसानों का कर्ज़ माफ करेंगे. इससे भाजपा के लोगों के पेट में दर्द हो गया और कहा कि किसान संपन्न हो गए तो कर्ज़ माफी क्यों? मैं उनसे कहता हूं देश में उद्योगपति हैं, आपके मित्रों का 14.5 लाख करोड़ रुपया क्यों माफ कर दिया गया?"
बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. 3 दिसंबर को इसके नतीजे जारी किए जाएंगे.