Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जार कर दी है. कांग्रेस की पहली लिस्ट में 30 उम्मीदवारों को जगह दी गई है. जिसमें सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इस लिस्ट पर कांग्रेस नेताओं ने खुशी जाहिर की है.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पार्टी की पहली सूची जारी होने पर कहा, 'नवरात्रि के पहले दिन शुभ समय में हमारी पहली सूची जारी हुई। कांग्रेस पार्टी ने जिन्हें प्रत्याशी बनाया है, सभी जीतकर आएंगे... पार्टी का निर्णय सबके लिए स्वागतयोग्य है.'
यहां भी क्लिक करें: Chhattisgarh Congress List: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की पहली लिस्ट में 30 नाम, पाटन से लड़ेंगे सीएम बघेल
छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री शिव कुमार डहरिया ने पार्टी की पहली सूची जारी होने पर कहा, '... इस बार फिर प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी... भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है और इसका परिणाम आगामी चुनाव में देखने को मिलेगा.'
वहीं, कांग्रेस की पहली सूची जारी होने पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने तंज कसा है उन्होंने कहा- 'मुकाबला भाजपा और कांग्रेस का ही होता है, यह सीधी लड़ाई है. भाजपा को चुनाव जीतना है, कांग्रेस के खिलाफ लड़ना है. प्रत्याशी कोई भी हो, गिरीश देवांगन हो या कोई भी हो कोई फर्क नहीं पड़ता.'