छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है. इस दौरान एक दिलचस्प कहानी सामने आई है. दरअसल, राज्य के चुनावी समर में एक ऐसे में निर्दलयी उम्मीदवार भी हैं जो अपने बच्चों के गुल्लक से 5 हजार के सिक्के और अपने जमा किए हुआ 5 हजार रुपये यानी कुल 10 हजार रुपये लेकर वो नामांकन का फॉर्म खरीदने पहुंचे.
दुर्ग जिले में वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक बनने का ख्वाब देख रहे शंकर लाल ने कहा कि वो विकास करना चाहते हैं, समाज में फैली गंदगी को साफ करना चाहते हैं. इसलिए वो चुनावी समर में कूद रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे वैशाली नगर में विकास तथा समाजसेवा के लिए वो घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर वोट की