Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने कांग्रेस को उम्मीदवारों की लिस्ट रोकने की सलाह दी है. उन्होंने दावा किया कि चुनाव आयोग प्रत्याशियों की रिकॉर्डिंग कर रहा है और कह रहा है कि ये खर्चा चुनाव प्रचार में जुड़ेगा. टीएस सिंह देव ने सवालिया लहजे में कहा कि ऐसे चुनाव कैसे लड़ा जाएगा?
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची पर टीएस सिंह देव ने कहा, "मैं सुझाव देने वाला हूं कि जितनी देर तक चाहें उतनी देर तक उम्मीदवारों की सूची रोक लीजिए क्योंकि जिन प्रत्याशियों के नाम सामने आ रहे हैं, चुनाव आयोग उनकी रिकॉर्डिंग कर रहा है और कह रहा है कि ये खर्चा चुनाव प्रचार में जुड़ेगा. बताइए ऐसे चुनाव कैसे लड़ा जाएगा?"
बता दें कि कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो चुकी है. बताया जा रहा है कि दूसरी लिस्ट भी जल्द ही आने वाली है. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को वोटिंग होगी. 3 दिसंबर को इसके नतीजे जारी किए जाएंगे.