झारखंड (Jharkhand) के विधायकों के छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) पहुंचते ही सियासी बवाल मच गया है. पूरे मामले को लेकर बीजेपी (BJP) ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) पर जोरदार हमला बोला है. पूर्व सीएम रमन सिंह ने आरोप लगाया है कि यूपीए (UPA) विधायकों को जनता के पैसों से रिसॉर्ट में दारू और मुर्गा खिलाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: Viral Video: कानपुर के स्कूल की छात्राओं के बीच जमकर हुई मारपीट, Video देख हैरान रह
दरअसल छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए, भूपेश बघेल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है- भूपेश जी कान खोलकर सुन लीजिए! छत्तीसगढ़ अय्याशी का अड्डा नहीं है, जो छत्तीसगढ़ियों के पैसे से झारखंड के विधायकों को दारू-मुर्गा खिला रहे हैं. असम, हरियाणा के बाद अब झारखंड के विधायकों का डेरा, इन अनैतिक कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ महतारी आपको कभी माफ नहीं करेगी.
इसे भी पढ़ें: Viral Video: लखनऊ में मां-बेटी ने पेट्रोल पंप पर सरेआम किया बवाल, वायरल हुआ वीडियो
रमन सिंह ने यह आरोप ऐसे वक्त में लगाए हैं, जब सीएम बघेल खुद रायपुर (Raipur) के मेफेयर रिसॉर्ट (Mayfair Resort) जाकर झारखंड के विधायकों से मुलाकात की. विधायकों संग उनकी ये मुलाकात करीब 45 मिनट तक चली. बता दें कि झारखंड में सरकार के गिरने के डर से महागठबंधन (Mahagathbandhan) के 32 विधायकों को छत्तीसगढ़ शिफ्ट कर दिया गया है. इन सभी विधायकों को एक विशेष विमान से रायपुर लाया गया है.