Chhattisgarh News: राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस नेताओं ने जहां सरकार पर हमला बोला, वहीं पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी राज्यों में प्रदर्शन किया. छत्तीसगढ़ में यूथ कांग्रेस वर्कर्स ने रायपुर बीजेपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया. यहां बीजेपी-कांग्रेस वर्कर्स में टकराव भी हुआ. दफ्तर के बाहर लगे बीजेपी नेताओं के पोस्टर पर यूथ कांग्रेस नेताओं ने स्याही फेंक दी. रायपुर से ही बीजेपी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में पथराव की खबरें भी आईं.
वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा कि आप राहुल गांधी को डरा नहीं सकते. बघेल ने कहा, ‘अडाणी के मामले में बीजेपी मौन साधे हुए है. लोकसभा में राहुल गांधी ने जो सवाल उठाए थे, उनकी सदस्यता रद्द होने के बावजूद भी वे बने हुए हैं. बीजेपी को और केंद्र में बैठे सत्तासीनों को उन सवालों का जवाब तो देना ही होगा, जो राहुल गांधी ने पूछे हैं.’
ये भी देखें- Rahul Gandhi : कागज का वो पुर्जा, जिसने छीन ली राहुल गांधी की सांसदी