Chicken Tandoori: गांधी प्रतिमा के नीचे सांसदों के चिकन तंदूरी तोड़ने पर सियासत का खूब तड़का लगाया जा रहा है. चिकन खाने वाले इन सांसदों पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी (Pralhad Joshi) खूब बरसे हैं. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री ने इन सांसदों पर अहिंसा के साधक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान करने का आरोप तक लगा दिया और सवाल पूछा कि गांधीजी की मूर्ति के सामने बैठकर चिकन की दावत करने वाले सांसदों को ये बताना चाहिए कि जनता ने इन्हें किस लिए चुन कर भेजा हैं - चर्चा के लिए या चिकन खाने के लिए?
वहीं, BJP नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, 'कई लोगों का पूछना है कि ये विरोध था या तमाशा और पिकनिक?'
ये भी पढ़ें| ED ने 4 साल में 67,000 करोड़ किए जब्त: छापेमारी में मिला कैश और सोना-चांदी आखिर जाता कहां हैं?
हालांकि बीजेपी के आरोपों पर निलंबित सांसदों की भी प्रतिक्रिया आई है. TMC की सुष्मिता देव (Sushmita Dev) ने इन आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा, 'ये झूठ है, ये लोग प्रोपेगेंडा कर रहे हैं. RSS के लोग और मंत्री बंद दरवाजों के अंदर सबकुछ खाते हैं इसलिए हमारे खाने पर टिप्पणी ना करें'
बता दें कि राज्यसभा में हंगामे के चलते अबतक 23 सांसदों को सस्पेंड किया जा चुका है. निलंबन के विरोध में विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में 50 घंटे का धरना दिया था.