सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चीन के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. शुक्रवार को पीलीभीत में अखिलेश यादव ने कहा, "हमारी सीमाएं सबसे ज्यादा संवेदनशील हैं... क्या चीन ने हमारा रेजांगला का शहीद स्मारक नहीं तोड़ दिया? क्या आप इस तरह दुनिया में विश्व गुरु बनेंगे? क्या दुनिया में आपकी पहचान इसलिए बनेगी कि आपने अपनी सीमाएं सीकोड़ ली हैं? और भाजपा की सरकार कहती है कि अगर उन्होंने(चीन) हमारे गांवों के नाम बदले हैं तो हम चीन का नाम बदल देते हैं, चीन का नाम मत बदलिए लेकिन अगर आप चीन के साथ व्यापार बंद कर देंगे तो शायद हमारा देश दुनिया में सबसे ज्यादा आगे दिखाई देगा."
बता दें कि इससे पहले भी कई मौकों पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव केंद्र सरकार पर हमला साध चुके हैं. वहीं चीन पर घिरी केंद्र सरकार हमेशा से यही कहती रही है कि चीन ने भारत की इंच भर जमीन पर भी कब्जा नहीं किया.
Rameshwaram Cafe Blast के आरोपियों को हमने 2 घंटे में गिरफ्तार कर लिया- ममता बनर्जी