Union Budget 22: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बुधवार को लोकसभा (Parliament) में मोदी सरकार (Modi Government) पर जमकर बरसे. बेरोजगारी का जिक्र करते हुए उन्होंने अपना भाषण शुरू किया और चीन (China) को लेकर सरकार को आगाह किया. उन्होंने कहा कि सरकार ने विदेश नीति में बड़ी गलतियां की हैं. आज केंद्र की नीति की वजह से पाक (Pakistan) और चीन साथ आए. आज सरकार की विदेश नीति पूरी तरह से फेल हुई है.
राहुल ने आगे कहा कि यह देश के लिए महत्वपूर्ण है कि आप हमें सुनिए. आप सोच रहे होंगे पर हम नहीं समझ रहे हैं लेकिन हम जानते हैं. हमें सुनिए और इसका इस्तेमाल कीजिए. उन्होंने आगे कहा कि अगर कुछ भी होता है तो आप उसके लिए जिम्मेदार होंगे.