कांग्रेस (Congress) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा के शुक्रवार को 100 दिन पूरे हो गए. इस मौके पर उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस की. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब एक रिपोर्टर ने हाल में तवांग(Tawang) में भारत और चीन के बीच हुई झड़प (India-Chaina Clash) को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अब याद आया चाइना. इस पर रिपोर्टर ने कहा कि वो अपनी बारी का इंतजार कर रही थी.
ये भी पढ़ें-Rahul Gandhi: गहलोत-पायलट विवाद पर राहुल गांधी बोले- बयानबाजी से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता
राहुल ने इसके बाद चीन से हुई झड़प को लेकर कहा, ''चीन ने भारत की 2 हजार किलोमीटर स्क्वायर जमीन छीन ली. अरुणाचल प्रदेश में हमारे जवानों को पीट रहे हैं. हमारे 20 सैनिक शहीद हो गए. देश देख रहा है. यह मत सोचिए कि कोई नहीं देख रहा है. चीन से जो थ्रेट है, उसे सरकार छिपाने की कोशिश कर रही है. उनकी अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख की तरफ तैयारी चल रही है. यह घुसपेठ की नहीं युद्ध की तैयारी है. हिंदुस्तान की सरकार इवेंट बेस काम करती है, लेकिन रणनीतिक तौर पर काम नहीं कर रही है.''
ये भी पढे़ं-Bharat Jodo yatra: महात्मा गांधी से खुद की तुलना पर नाराज हुए राहुल, बोले- कोई नहीं ले सकता उनकी जगह