Rahul Gandhi on China: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का कहना है कि भारत (india) की जमीन पर बैठे चीनियों (Chinese) को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. रविवार को उन्होने केन्द्र सरकार से सवाल करते हुए चीन के साथ "मजबूती से" निपटने की मांग की. कांग्रेस सांसद ने कहा कि देश के लोग "भारतीय भूमि पर बैठे चीनी" को बर्दाश्त नहीं करेंगे. अपनी 134 दिवसीय भारत जोड़ो यात्रा के समापन की पूर्व संध्या पर राहुल गांधी ने दावा किया कि लद्दाख में भारत का लगभग 2000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र चीनी कब्जे में चला गया है. उन्होंने कहा, "मैं दोहराता रहता हूं कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा (India-China Border Dispute)कर लिया है. लेकिन, सरकार पूरी तरह से इससे इनकार कर रही है. यह खतरनाक है. यह चीन को और अधिक आक्रामक चीजें करने के लिए आत्मविश्वास देगा. हमें चीनियों से सख्ती से निपटना होगा और उन्हें बताना होगा कि वे हमारी जमीन पर बैठे हैं, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा."
Rahul Gandhi का विपक्ष की एकता पर बड़ा बयान, 'मतभेद हो सकते हैं, लेकिन BJP-RSS के खिलाफ एकजुट'
राहुल गांधी ने लद्दाख में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि भारत ने 65 गश्त बिंदुओं में से 26 तक पहुंच खो दी है. इसके बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. जयशंकर ने कहा कि वो जिस जमीन की बात कर रहे हैं, चीन ने उसपर 1962 में कब्जा किया था. लेकिन उनकी बातों से लग रहा है कि मानो बात कल या परसों की है.