Chirag Paswan: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) (LJP) के अध्यक्ष चिराग पासवान NDA गठबंधन में शामिल हो गए. इससे पहले उन्होंने BJP चीफ जे पी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (JP Nadda and Union Home Minister Amit Shah) से मुलाकात की थी. जेपी नड्डा ने कहा कि चिराग पासवान से दिल्ली में भेंट हुई. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले NDA में शामिल होने का निर्णय लिया है. मैं उनका NDA परिवार में स्वागत करता हूं.
रअसल NDA की मंगलवार को होने वाली बैठक से ठीक पहले चिराग पासवान के सत्ताधारी गठबंधन में शामिल होने को एक अहम घटनाक्रम माना जा रहा है, विशेष रूप से बिहार की राजनीति के लिए. चिराग पासवान के पिता और दिवंगत नेता रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) के नेतृत्व में अविभाजित लोजपा ने 2019 में 6 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ा था और भाजपा के साथ सीट के बंटवारे के तहत उसे राज्यसभा की एक सीट भी मिली थी.
यह भी पढ़ें: NDA Meeting: विपक्षी एकता के जवाब में NDA करेगी शक्ति प्रदर्शन, नड्डा बोले- 38 दल बैठक में होंगे शामिल
चिराग पासवान भी यह चाहते हैं कि BJP उन्हें बिहार का हाजीपुर लोकसभा सीट (Hajipur Lok Sabha seat) दे, जो दशकों से उनके पिता राम विलास पासवान का गढ़ रही है, लेकिन वर्तमान में संसद में चिराग के चाचा पशुपति कुमार पारस इस सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने भी इस सीट पर दावा करते हुए कहा है कि वही रामविलास पासवान के राजनीतिक उत्तराधिकारी हैं, ना कि चिराग.