Chirag Paswan: लोक जनशक्ति पार्टी(राम विलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, "JDU पार्टी के कई नेता हमारे संपर्क में हैं". हालांकि उन्होने उन नेताओं के नाम नहीं बताए.
आगे चिराग पासवान ने कहा कि " हम पहले ही कह चुके हैं आने वाले समय में JDU खंडित होगी. इसका नामो-निशान नहीं बचेगा. ये तो बस शुरुआत है". उनका कहना है कि पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह को लेकर जेडीयू के नेताओं और कार्यकर्ताओं में गहरा असंतोष है और वो दिन दूर नहीं जब जेडीयू में बड़ी टूट होगी
मनोज झा की संसद में बोले गए कविता पर उन्होने कहा कि समाज को बांटना और समाज में भेदभाव पैदा करने सियासी फायदा उठाना आरजेडी का मकसद रहा है और ये कविता उसी को दिखाता है. उन्होने सीएम नीतीश कुमार पर भी जमकर हमला किया
Karnataka: BJP-JDS गठबंधन पर जेडीएस नेता कुमारस्वामी का बयान, कहा- पार्टी में मतभेद नहीं